कन्नौज, जनवरी 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के अदमापुर गांव में जांच के बाद खेत में खड़ी आलू की फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर पशुचर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान चकबंदी और राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा। अदमापुर गांव की रहने वाली मंजू देवी ने गांव की पशुचर जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किए गए कब्जे की शिकायत की थी। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी के निर्देश पर चकंबदी लेखपाल पियूष सोलंकी, राजस्व लेखपाल हरीनारायन, कानूनगो आशुतोष, सहायक चकबंदी अधिकारी धनीराम वर्मा, कानूनगो शिशुपाल व प्रेमपुर चौकी पुलिस की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश के बाद उसका कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। लेखपाल ने बताया कि गांव के शिवप्रकाश, लालबहादुर, नरेंद्र यादव व प्रबल प्रताप आदि ...