औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव में ट्रैक्टर से दबने के कारण एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बेल गांव निवासी स्व. मुंशी राम के पुत्र 75 वर्षीय विशुनदेव राम के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब सात बजे विशुनदेव राम गांव से बाहर शौच के लिए गए थे। इसी दौरान धान झरनी लगे एक ट्रैक्टर को पीछे किया जा रहा था। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर वृद्ध के उपर चढ़ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर और धान झरनी को जब्त कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है...