लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- ट्रैक्टर से गिर कर अधेड़ की इलाज के दौरान मौत लखीमपुर, संवाददता। थाना मितौली क्षेत्र के गांव बकैहिया निवासी एक अधेड़ गन्ना तुलवाकर अपने घर वापस लौट रहा था। ट्रैक्टर ड्राइवर चला रहा था, अधेड़ पास की सीट पर बैठा था, बताते हैं कि वह अचानक नीचे गिर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मितौली क्षेत्र के गांव बकैहिया निवासी 50 वर्षीय छोटे लाल शनिवार की रात करीब तीन बजे अजवापुर चीनी मिल से गन्ना तुलवाकर ट्रैक्टर ट्राली से घर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर ड्राइवर चला रहा था, वह ट्रैक्टर की सीट पर बैठे थे। मृतक के भतीजे पुष्कर कुमार ने बताया कि अचानक वह सीट से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्र...