उरई, दिसम्बर 22 -- जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐदलपुर के बाहर रविवार रात ट्रैक्टर से ट्राली के हिच टूट जाने के कारण झटका लगने पर उस पर सवार युवक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर सवार युवक मटर बेचकर घर लौट रहा था। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐदलपुर निवासी 24 वर्षीय पवन कुमार पुत्र रामसेवक रविवार को हरी मटर की फली लेकर बाबई स्थित कांटे पर बेचने गया था। मटर बेचकर वह रात में घर वापस आ रहा था। गांव के करीब तेज रफ्तार ट्रैक्टर से ट्राली के हिच टूट जाने के कारण अलग हुई तो वह झटका लगने के कारण सड़क पर जा गिरा। सड़क पर गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहां से निकल रहे दूसरे किसानों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस...