भागलपुर, दिसम्बर 25 -- गोराडीह थाना के कोतवाली-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बड़हरी मोड़ के पास मंगलवार को ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर ट्रैफिक थाना में मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से जुड़ा मामला होने के कारण केस ट्रैफिक थाना के अधिकार क्षेत्र में आता है। जबकि मंगलवार को मृतका के परिजनों द्वारा गोराडीह थाना में हंगामा किया गया था। उनलोगों का कहना था कि बिना परिजन के पहुंचे गोराडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्यूं भेज दिया था। परिजनों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है। परिजनों का कहना है कि दुर्घटना हुआ गोराडीह थाना क्षेत्र में और प्राथमिकी ट्रैफिक थाना में कैसे होगा।

हिंदी...