कुशीनगर, जून 15 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कनौरा गांव में मात्र ढाई कट्ठा जमीन के विवाद में हुए युवक की जघन्य हत्या ने सबको झकरोर कर रख दिया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। क्षेत्र में चारों तरफ यह चर्चा है कि ट्रैक्टर के नीचे कुचलते समय उनको जरा भी दया नहीं आई। चौराखास थाना क्षेत्र के कनौरा ग्राम सभा में शनिवार के दिन में तीन बजे जमीनी विवाद में खेत जोतने से मना करने पर एक युवक को ट्रैक्टर के नीचे कुचल कर मारा डाला। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसे देखकर सबकी रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि रोटावेटर से कुचलने के बाद जब ग्रामीण उसे ट्रैक्टर के नीचे से बचाने के लिए निकालने का प्रयास कर रहे हैं तो आरोपी उन लोगों पर भ...