चंदौली, जुलाई 16 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के करनौल गांव में सोमवार की शाम को खेत से ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनो पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार को दोनों पक्षों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल किया गया। जहां चार लोगों को गम्भीर चोट होने के कारण डाक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वही भुल्लन को गम्भीर चोटे होने पर ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। प्रभु चौहान अपने खेत की ट्रैक्टर से जुताई करने के लिये ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। शिवकरण उर्फ भुलई चौहान ने अपने खेत से ट्रैक्टर ले जाने से मना कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में बात विवाद में लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से शिवकरण उर्फ भुली चौहान...