मैनपुरी, जनवरी 11 -- बीती रात भोगांव-मैनपुरी मार्ग पर बंबा के पास एक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खराब खड़े ट्रैक्टर में पीछे से आ रही ईको कार जा घुसी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कुरावली क्षेत्र के ग्राम देवीपुर निवासी जोगेंद्र सिंह पुत्र अंगद सिंह अपने साढ़ू प्रदीप कुमार पुत्र नत्थू लाल, निवासी ग्राम नगला खरा, के यहां घूमने आए थे। रात्रि लगभग नौ बजे प्रदीप जोगेंद्र के साथ ईको कार (यूपी 82 एएम 9893) से भोगांव आ रहे थे। बंबा के पास सड़क किनारे खराब खड़े ट्रैक्टर को कार चालक देख नहीं सका और कार ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में प्रदीप और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्रदीप की हालत नाजुक होने पर ...