सिद्धार्थ, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सुखीपुर में मंदिर के निकट एक ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हो गई। जिसके परिणाम स्वरूप बाइक चालक घायल हो गया जबकि ट्रैक्टर चालक भाग गया। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी अरुण कुमार बाइक से कही जा रहा। उधर शेरपुर की ओर से खेत जुटाई करके ट्रैक्टर लौट रहा था। सुखीपुर मंदिर के निकट दोनों में टक्कर हो गई। बाइक चालक अरुण गिरकर चोटहिल हो गया उसे उपचार के लिए निकट के अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...