मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कोइरियाटोला घोड़ासहन नहर पुल स्थित डायवर्सन के पास गुरुवार सुबह लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर के उलट जाने से पीछे आ रहे एक बाइक सवार युवक कृष्णा प्रसाद चौरसिया उसमें दब कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों ने काफी प्रयास कर घायल युवक को बाहर निकाला व उसे गंभीर अवस्था में बगल के एसआरपी हॉस्पिटल में ईलाज के लिये भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है। यह हादसा उस वक्त घटी जब एक ट्रैक्टर लकड़ी लाद कर घोड़ासहन नहर के निर्माणाधीन पुल के बगल में बनाये गये सकरी डायवर्सन होकर जा रहा था। इस दौरान डायवर्सन पर नियंत्रण खो दिया व उलट गया जिससे पिछे से आ रहे एक बाइक सवार लदे लकड़ी से दबा गया। हॉस्पिटल के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। घायल युवक पंटोका पंचायत के भरतमही गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष ...