गिरडीह, जून 9 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी में बेकाबू ट्रैक्टर ने 58 वर्षीय दादी और दो वर्षीय पोते को रौंद दिया जिससे दोनों दादी और पोते की मौके ही मौत हो गई है। यह हादसा सोमवार सुबह हुई। जानकारी मिली है कि पोते का इलाज करा कर महिला घर लौट रही थी। तभी पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने पहले बिजली के पोल में धक्का मारा। इसके बाद दादी और पोते को रौंद दिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक नशे में था। घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी पुलिस घटना स्थल पहुंची। लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव ले जाने नहीं दिया। फिलहाल घटना के विरोध में और मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है। जाम के कारण वाहनों की कतार लगी हुई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस जाम कर्ताओं को समझाने बुझाने में लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...