पीलीभीत, जनवरी 14 -- बीसलपुर। बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बीसलपुर के गांव लुहिचा निवासी आनंद प्रकाश वर्मा पुत्र रामदीन 30 बीती रात कार से बीसलपुर अपने एक दोस्त के साथ आ रहा था। तभी गांव खनंका के निकट तेज रफ्तार कार ट्राला में जा घुसी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहा आनंद प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...