गुड़गांव, अक्टूबर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण और अवैध मलबा डालने पर सख्ती दिखाते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान तौफिक पुत्र मोहम्मद, निवासी जिला नूंह के रूप में हुई है। थाना सैक्टर-56 पुलिस के अनुसार दो अक्तूबर 2025 को एएसआई इन्द्र ने शिकायत में बताया कि तौफिक पर आरोप है कि उसने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध रूप से मलबा डाला। यह कार्रवाई भारतीय दंड संहिता की धारा 271 और धारा 51 डीएम एक्ट के तहत की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर की साफ-सफाई और पर्यावरण की रक्षा के लिए अवैध तरीके से मलबा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। थाना सैक्टर-56 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार आगे की जांच...