बरेली, जनवरी 1 -- बहेड़ी। नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे दो दोस्तों की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बहेड़ी के मुड़िया मुकर्रमपुर के पास हुआ। दोनों बाइक से नैनीताल हाईवे पर मुंडिया टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी अचानक मुड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई। खून से लथपथ युवकों को पुलिस सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना दोनों के घर में कोहराम मच गया। बहेड़ी के मोहल्ला गोदाम निवासी सलीम का बेटा मोहम्मद सैफ (22) अपने दोस्त मोहम्मद महताब (23) के साथ बुधवार को बाइक से नैनीताल के लिए निकला था। दोनों ने नया साल नैनीताल में मनाने की योजना बनाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुंडिया मुकर्रमपुर टोल से पहले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक कट से मोड़ ले लिया। जिससे बाइक सवार दोनों दोस्त खुद को स...