सीतापुर, दिसम्बर 25 -- सीतापुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर के नकरहिया में गुरुवार सुबह कोहरे के चलते तेज रफ्तार कार आग चल रहे ट्रैक्टर-ट्र्रॉली में घुस गयी। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल दोनो भाई कार में ही फंस गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। जिला अस्पताल में दोनों भाइयों का इलाज चल रहा है। इमलिया सुल्तानपुर के कचनार निवासी अर्पित और हर्षित गुरुवार को किसी काम से कार से निकले थे। कोहरे के कारण साफ दिखाई नहीं दे रहा था। वह नकहरियां गांव के पास पहुंचे ही थे तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर- ट्रॉली में कार घुस गई। टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों भाई कार में ही फंस गए। राहगीरों की सूचना पर इंस्पेक्टर श्यामू कनौजिया टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। किसी तरह कार का गेट...