हापुड़, दिसम्बर 28 -- धौलाना। थाना क्षेत्र के धौलाना पिलखुवा मार्ग स्थित गांव कंदौला गेट पर बाइक से सवार होकर खेत पर जा रहे किसान को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस दौरान किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान की पहचान 58 वर्षीय प्रेमपाल के रूप में की है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक किसान प्रेमपाल शनिवार सुबह बाइक से सवार होकर अपने खेतों पर जा रहे थे। जैसे ही वह बाइक से धौलाना पिलखुवा मार्ग स्थित गांव कंदौला गेट पर पहुंचे तो धौलान की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान किसान प्रेमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे के चलते मार्ग पर वाहनों का लंबा जा...