संभल, जनवरी 10 -- बेटे-बेटी के साथ शुक्रवार दोपहर ससुराल जा रही महिला की बाइक को बदायूं रोड के संत निरंकारी सत्संग भवन के पास मटर के छिलकों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की साइड मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जिला रामपुर के थाना शाहबाद के गांव धनोरा निवासी अमन सिंह की पत्नी विनसती (33) शुक्रवार को बेटे विवेक और बेटी संगीता के साथ अपनी ससुराल जिला बदायूं के इस्लामनगर के चरसोरा गांव बाइक से जा रही थी, जैसे ही वह शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे चंदौसी बदायूं रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के पास पहुंची तो सामने से आ रही मटर के छिलकों से भरी ट्रैक्टर ट्रालीने बाइक में साइड मार दी, जिससे महिला बाइक से गिर गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरो की मदद स...