रुद्रपुर, जनवरी 10 -- सितारगंज, संवाददाता। पीलीभीत मार्ग पर जनता फार्म के पास शनिवार दोपहर ईंटों से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हाईस्कूल के छात्र की ट्रॉली के पिछले टायर के नीचे कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, 18 वर्षीय नवजोत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम नवदिया, हररायपुर जिला पीलीभीत यूपी बाइक से शनिवार को सितारगंज की ओर आ रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे पीलीभीत हाईवे पर जनता फार्म गुरुद्वारे के सामने पीछे से ईटों से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। नवजोत की ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले टायर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली भगा ले गया। 112 पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे म...