संभल, जून 6 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के सौधन गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बूढ़े बाबू मंदिर के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। थाना बहजोई के अतरासी गांव निवासी पुष्पेंद्र पुत्र हेमराज अपनी पत्नी कमलेश के साथ ससुराल ढेकला, थाना आदमपुर से वापस लौट रहा था। जैसे ही दंपती सौधन गांव के निकट पहुंचे, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पत्नी कमलेश दूर जाकर गिर पड़ी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निजी वाहन से दोनों को संभल के एक निजी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने पुष्प...