बहराइच, अक्टूबर 27 -- बहराइच/तेजवापुर। बौंड़ी थाना क्षेत्र के सेमगढहा चौराहे पर बस और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली- बस से टकराकर खाई में पलट गई। इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें ट्रैक्टर और ट्राली पर सवार दो लोग गम्भीर है। बस खाई में ट्रैक्टर पर पलटी जिससे ड्राइवर को अधिक चोट लगी है। बस यात्री दूसरे साधनों से अपने गंतव्य पर रवाना हो गए। घटना सुबह छह बजे के आसपास की है। थाना बौण्डी क्षेत्र अंतर्गत कोदही की तरफ आ रही ट्रैक्टर ट्राली व बौन्डी की तरफ से आ रही बस थाना बौन्डी क्षेत्र के सेमगढ़ा चौराहा पर टकरा जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रैक्टर ट्राली और बस चौराहे के किनारे गड्ढे में चले गये और ट्रैक्टर, बस के नीचे दब गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर पर बैठा एक अन्य व्यक्ति तथा बस में बैठे लगभग...