बरेली, दिसम्बर 25 -- शेरगढ़। खेत से साइकिल पर लकड़ी लेकर घर लौट रहा किसान टैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग किसान को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कस्बे के मोहल्ला शिव मंदिर निवासी प्रेमकुमार उर्फ पप्पू अपने खेत से शाम पांच बजे साइकिल से लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक ब्रह्मदेव मोड़ पर सामने से रेता बजरी लेकर आ रही टैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर ट्राली ने उनको कुचल दिया। स्थानीय किसान प्रेम कुमार को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। जानकारी के बाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया...