लखीमपुरखीरी, जून 7 -- गोला अलीगंज रोड पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक और एक सात वर्षीय बच्ची गंभीर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां से युवक को जिला अस्पताल और बच्ची को लखनऊ रेफर किया गया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरौरा निवासी श्याम बाबू मिश्रा का बेटा सौरभ मिश्रा अपनी पत्नी हिमानी अग्निहोत्री को विदा कराने हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशननगर गया था जहां से शाम को वापस लौट रहा था कि गोला अलीगंज रोड पर जमुनाबाद कृषि फार्म के पास लकड़ी भरे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी जिसमें कार पर सवार सौरभ मिश्रा और 7 वर्षीय शिवी गंभीर घायल हो गए। घायलों को तत्काल गोला सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जहां शिवी की हालत ठीक न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...