देवरिया, दिसम्बर 13 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रैक्टर-ट्राली की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटा घायल हो गए। जिसमें मां को गंभीरावस्था में देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के करमेल बनरहीं गांव का रहने वाला सोनू यादव शुक्रवार को अपनी मां विमलावती देवी को इलाज कराने के लिए बाइक से लेकर गया था। सुबह करीब 10 बजे वह इलाज कराकर वापस घर के लिए लौट रहा था। अभी वह रुद्रपुर-देवरिया मार्ग पर इमिलिहां गांव के पास पहुंचा था, इसी बीच एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे विमलावती देवी और सोनू यादव घायल होकर गिर गए। आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्...