पीलीभीत, जनवरी 23 -- बीसलपुर। किसान सहकारी चीनीमिल से गन्ना तौलवाकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी का रो-रोकर बुराहाल हो गया है। बीसलपुर के गांव ढकवारा निवासी रामचंद्र लाल होमगार्ड है। उनका 28 वर्षीय बेटा धनीराम हल्द्वानी की एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता है। वह पत्नी व बेटी के साथ वहीं हल्द्वानी में किराये के मकान पर रहता है। धनीराम अपनी पत्नी धर्मवती व पुत्री गायत्री 10 के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहा था। ईदगाह चौराहे पर जैसे ही वह पहुंचा। तभी उसने अपनी पत्नी व बेटी को ईदगाह पर उतार दिया और कहा कि बाजार से चश्मा लेकर आता हूं। ताकि धूल और कीड़ों से आंखों को बचाया जा सके। पत्नी व बेटी ईदगाह चौराहे पर उसका इंतजार कर रही थी। वह जैसे ही चश्मा लेकर ई...