हजारीबाग, सितम्बर 17 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवारा गांव के एक किसान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके ट्रैक्टर की चोरी के मामले में थाना ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित किसान एकरामुल अंसारी, पिता स्व. मोहम्मद इस्लाय, निवासी भेलवारा ने इस संबंध में हजारीबाग एसपी को लिखित आवेदन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि आठ सितंबर 2025 की रात करीब 1:30 बजे उसके घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर लाल रंग का महिंद्रा चोरी हो गया। उसने इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में नामजद आवेदन दिया था। आरोप है कि पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ा, मगर दो दिन बाद उन्हें छोड़ दिया। किसान का कहना है कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल डिटेल जैसी ठोस सूचनाएँ उपलब्ध है। जो संदिग्धों पर इशारा करते हैं। बा...