देवघर, अक्टूबर 6 -- सारठ,प्रतिनिधि। एनजीटी रोक के बावजूद ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध अंचलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि एनजीटी के रोक के बावजूद बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस ने बीते 28 सितंबर की शाम को थाना क्षेत्र के बामनडीहा के निकट बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया था। जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक द्वारा कोई वैध चालान प्रस्तुत नही किया। अंततः अंचलाधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा ने उक्त ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के विरुद्ध अवैध बालू उठाव करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने अंचलाधिकारी के निर्देश पर सारठ थाना कांड संख्या 82/25 दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई म...