शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- खुटार, संवाददाता। बरगदिया गांव में खेत में काम करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से श्रमिक सुरेश जाटव की मौत हो गई। परिजन जब जान पाए कि सुरेश की मौत सड़क हादसे नहीं, बल्कि खेत में हुई है, तो उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देने और परिवार को हर संभव मदद देने की बात कहकर परिजनों को राजी किया। इसके बाद सोमवार शाम गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। शनिवार को सुरेश जाटव चतुरपुर गांव निवासी कुनेंद्रपाल के खेत में मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रविवार की शाम छह बजे शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की बड़ी संख्या अंतिम दर्शन कर...