हाथरस, अक्टूबर 3 -- सादाबाद। विनोवा नगर सादाबाद निवासी धान कारोबारी रिंकू गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता ने गुरूवार को सादाबाद कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में रिंकू गुप्ता ने बताया कि उनकी फर्म से करीब 30 क्विंटल धान मथुरा मंडी में बिक्री हेतु सादाबाद निवासी एक ट्रेक्टर चालक द्वारा ले जाया गया था। मंडी में करीब दो लाख छप्पन हजार रूपये के धान की बिक्री हुई। उन्होने दो लाख रूपये का पेमेंट ट्रेक्टर चालक से किसी व्यापारी को करा दिया, जिसके बाद ट्रेक्टर चालक के पास शेष 56 हजार रूपये बचे थे। वापस लौटने पर जब इन 56 हजार रूपयों को ट्रेक्टर चालक से मांगा गया तो उसने कहा कि यह रूपये कहीं गिर गए हैं, जबकि रूपयों के गिरने के संबध में ट्रेक्टर चालक ने फोन पर भी कोई सूचना नहीं दी। आरोप है कि षडयंत्र के तहत ट्रेक्टर चालक द्वारा 56 हजार रूपयों को कहीं गा...