चतरा, जनवरी 10 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर थाना पुलिस चरका कला में मंगलवार देर रात हुई 12 वर्षीय बालक की मौत के मामले को उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 3/26 के तहत मामला दर्ज करते हुए ट्रैक्टर चालक रंजीत भारती को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस मामले में प्रतापपुर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि चालक रंजीत ने घटना के बाबत पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि घटना की रात अयान ट्रैक्टर पर सवार था, एवं अन्य मजदूर भी थे। इसी बीच अयान का साल ट्रैक्टर के टायर में फंस गया और वह ट्रैक्टर से निचे गिर गया जिससे ट्रैक्टर का बड़ा टायर सर के उपर चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई थी। रंजीत के कहने अनुसार परिजनों और ग्रामीणों के भय से अयान का शव को मजदूरों के सहयोग से उसे घटना स्थल से लगभग...