धनबाद, अक्टूबर 11 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा के भुरूंगिया स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की शाम महुदा बस्ती के ट्रेक्टर चालक राजु गोप (40) की इलाज की दौरान मौत हो गई। घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने अस्पताल में मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। परंतु मृतक के परिजन ट्रेक्टर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। बताया जाता है कि राजु गोप ट्रेक्टर चालक है। वह मुरलीडीह में ट्रेक्टर से सड़क पर मिट्टी डाल कर गड्ढे की भराई कर रहा था। इसी दौरान मुरलीडीह के समीप ही राजू गोप को हार्ट एटैक आ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। बताया जाता है कि वह पहले से हार्ट का मरीज है तथा उसका ईलाज चल रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोग उसे घायल अवस्था में ईला...