उरई, दिसम्बर 28 -- एट। एट थाना क्षेत्र की भिटारा रोड पर रविवार दोपहर ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक राशन उतारने और लोड करने का काम करता था। हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर के मेडगार्ड पर बैठा युवक झटका लगने से उछलकर नीचे गया और उसके ऊपर से ट्राली का पहिया निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोंच कस्बा के नया पटेल नगर हरिजन कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय शिवकुमार राशन उतारने और लोड करने का काम करता था। रविवार दोपहर को ट्रैक्टर लोड होकर कोंच से भरसुणा और छिरावली का खाद्यान लादकर उतारने जा रहा था। जैसे ही भिटारा रोड के आगे ट्रैक्टर निकला, तभी मेडगार्ड पर बैठा शिवकुमार नीचे गिर गया और ट्राली का पहिया उसके ऊपर से चढ़ गया। इससे उसकी घटनास्...