मिर्जापुर, दिसम्बर 22 -- जिगना(मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चड़ेरू-चौकठा गाँव के सामने रविवार की शाम सात बजे ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से घायल बाइक सवार की देर रात बीएचयू ट्रामासेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिगना थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से घायल विंध्याचल थाना क्षेत्र के कलना गहरवार गाँव निवासी 36 वर्षीय उमाशंकर बिंद पुत्र अवधनरायन बिंद की बीएचयू ट्रामासेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वह बाइक से पठखौली गाँव से वापस अपने घर लौट रहा था। वह पठखौली गाँव में मेडिकल स्टोर की दुकान चलाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...