चतरा, दिसम्बर 29 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती मेराल पंचायत के खैरा गांव में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा टेकलाल यादव के तीन वर्षीय पुत्र क्रियांश कुमार है। बताया जाता है कि बच्चा सड़क किनारे कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था, इसी दौरान घनश्याम यादव का ड्राईवर लोडेड ट्रैक्टर को खाली करने के लिए बैक कर रहा था। इसी क्रम में पीछे करने के दौरान खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया। बच्चा घायल अवस्था में घटना स्थल पर ही गिर पड़ा, आस-पास के लोगों के सहयोग से परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटकमसांडी में भर्ती कराया जहां से नाज़ुक स्थिति को देखते हुए बच्चे को तुरंत रेफर कर दिया गया। वहीं बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग ले जाने के क्रम में बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के ...