कन्नौज, दिसम्बर 27 -- तिर्वा, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन में बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसका एक पैर टूट गया। गंभीर हालत में युवक को परिजनों द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को हसेरन ग्राम सभा निवासी राज सिंह (22) पुत्र साहब सिंह अपनी बाइक से किसी काम को लेकर इंदरगढ़ आ रहे थे। गांव के बाहर निकलते ही तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे राज सिंह का एक पैर टूट गया। वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आ गईं। युवक के दुर्घटना की जानकारी होने पर परिजन पहुंच गए। जिन्होंने युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज की एमरजेंसी में भर्ती कराया। उधर ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...