सुल्तानपुर, दिसम्बर 21 -- कादीपुर, संवाददाता ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जौनपुर में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। शनिवार को अखंडनगर क्षेत्र के मिसिरपुर जलालपुर के अमन वर्मा, रोली वर्मा व अनम वर्मा (3 वर्ष) साइकिल से बिजेथुआ महावीरन दर्शन करने आ रहे थे। जैसे ही कनरवल चौराहे से बिजेथुआ महावीरन मोड पर काली माता के चौरे पर पहुंचे। तभी पीछे से ईट से लदे टैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे मां, बेटे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार जौनपुर के पार्थ हॉस्पिटल में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि जितेंद्र वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर टैक्टर को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...