वाराणसी, जुलाई 11 -- पिंडरा, संवाद। सिंधोरा थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में शुक्रवार दोपहर के वक्त ट्रैक्टर की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गई। मुआवजा एवं गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस के काफी समझाने पर आधे घंटे बाद जाम समाप्त किया। बढ़ौना निवासी बेचू यादव की पत्नी 55 वर्षीय अनीता देवी घर के सामने सड़क किनारे खड़ी थीं। तभी ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर नहर में पलट गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चालक को धर दबोचा। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि बेचू यादव की तहरीर पर ट्रैक्ट...