हरदोई, दिसम्बर 29 -- गोपामऊ। नगर के पिसावां रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार सीतापुर के एक दुकानदार की मौत हो गई, जबकि उसका भाई और मामा का लड़का गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सीतापुर थाना पिसावा के ग्राम बरहमऊ निवासी 25 वर्षीय तस्लीम अपने 10 वर्षीय सगे भाई हम्ज़ा और मामा के 26 वर्षीय लड़के आमिर के साथ सोमवार की शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पिसावा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। तस्लीम गोपामऊ में ही बस स्टैंड पर जनरल स्टोर की दुकान चलाता था, जबकि आमिर की बजरिया में जनरल स्टोर की दुकान है। यह सभी लोग बाइक स...