बिजनौर, दिसम्बर 28 -- धामपुर-नहटौर मार्ग पर शनिवार शाम बाइक सवार दपंति को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नरगिस पत्नी कासिम 38 वर्ष निवासी आदर्श कॉलोनी शकरपुर थाना रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखंड पति के साथ बाइक से नहटौर के लिए जा रही थी। ढक्का करमचंद के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार नरगिस सड़क पर जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कासिम घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुड़ गई। उधर सीओ अभय कुमार पांडेय का कहना है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...