बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार बहन की मौत हो गई। भाई घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मर्का कस्बा निवासी 30 वर्षीय पूनम पत्नी संतोष अपने मायके तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव आई थी। सोमवार की दोपहर वह अपने 32वर्षीय भाई गोबिंद पुत्र दोने लाल के साथ बाइक में बैठकर तिंदवारी इलाज करवाने जा रही थी। इसी बीच माटा गांव के खौड़ा मोड़ पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को पीएचसी तिंदवारी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद पूनम को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...