पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- बीसलपुर। ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए युवक के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव सिसइया जलालपुर निवासी रामऔतार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र रतनपाल अपने फुफेरे भाई अमर सिंह के साथ 29 नवंबर को बाइक से गांव जा रहे थे। तभी सांय 6 बजे मितेपुर के सामने सड़क पर अपनी बाइक खड़ी कर दी और इसी दौरान आये ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र व अमर सिंह घायल हो गये। जिन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...