घाटशिला, दिसम्बर 19 -- धालभूमगढ़। गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 38 वर्षीय पिता गणेश कर्मकार लंबे समय से काम करने के बाद तमिलनाडु से अपने घर के लिए धालभूमगढ़ आए। यहां से पुत्र 21 वर्षीय राहुल कर्मकार पिता को अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर जियान के नूतनडीह गांव लेकर जा रहा था। रास्ते में रामाटांड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने पिता पुत्र को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने दोनों घायलों को धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । डॉक्टर मणिमला सेन ने पूजा कुमारी एवं मुनमुन साहू के साथ मिलकर प्रारंभिक प्राथमिक उपचार करने के बाद उच्च चिकित्सा के लिए दोनों घायलों को एमजीएम अग्रसारित कर दिया । पिता और पुत्र दोनों के सर पर चोट आई है एवं एक-...