दुमका, सितम्बर 20 -- जामा। प्रतिनिधि जामा थाना क्षेत्र के दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग के आर्चरी स्टेडियम कमारदुधानी के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से टेलर चालक की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की शाम में हुई। मिली जानकारी के अनुसार टेलर चालक सड़क किनारे खाना बना रहा था। इस दौरान कमारदुधानी से मसलिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने चालक को धक्का मार दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से टेलर चालक अजमल सिंह रावत की घटना स्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जामा थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना एएसआई इलयाजर बागे दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फुलो झानो मेडिकल अस्पताल दुमका भेज दिया गया। मृतक के पॉकेट से बरामद मोबाइल से ट्रांसपोर्ट के मालिक से बातचीत की गई। बताया गया कि टेलर बिहार...