बलिया, जनवरी 27 -- ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह निवासी 41 वर्षीय धर्मेंद्र वर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धर्मेंद्र रविवार को अपने पुत्र 11 वर्षीय शिवांश तथा बेटी नौ वर्षीय सुरभि को बाइक पर बैठाकर सिकन्दरपुर के माल्दह जा रहे थे। रास्ते में कड़सर गांव के पास सामने से आरे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में धर्मेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गये, जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित बच गये। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां के डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के भाई धनन्जय वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...