गिरडीह, दिसम्बर 26 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर दामोदरडीह के पास गुरूवार देर शाम ट्रैक्टर और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार 21 वर्षीय इमरान अंसारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत गई गई जबकि शहादत अंसारी का पुत्र शेखावत अंसारी की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। गंभीर रूप से घायल शेखावत को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। दोनों चितमाडीह पंचायत के महतोडीह गांव का रहनेवाला है। दोनों कुंवारा था। मृतक युवक रांची में रहकर नीट का तैयार कर रहा था। वह सरफूद्दीन अंसारी का बड़ा पुत्र था। बताया जाता है कि शाम को इमरान अंसारी और शेखावत अंसारी दोनों एक बाइक से गिरिडीह की ओर जा रहा था। इस बीच दामोदरडीह के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्क...