घाटशिला, दिसम्बर 14 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के ऊपरसोली गांव समीप धुस लदे (जो ईंट भट्ठे में काम आता है ) एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल सवार में टक्कर हो गई। ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार सोनाराम सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए । मोटरसाइकिल पर पति-पत्नी दोनों सवार थे । धालभूमगढ़ पुलिस ने घायल को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद घायल को एमजीएम अग्रसारित कर दिया गया । इस घटना में अनुसार सोनाराम सोरेन के पत्नी को भी चोट आई है। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के टायर का हवा निकाल दिया, जिससे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...