जमशेदपुर, अगस्त 27 -- जमशेदपुर। सीतारामडेरा बर्निंग घाट के पास ट्रेलर से सामान चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भुइयांडीह इंद्रानगर निवासी घोलटू भुइयां और बादशाह भुइयां शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए जीपीएस वायर बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि 17 अगस्त को बर्निंग घाट के पास एक ट्रेलर से सामान की चोरी की गई थी। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा पुलिस ने एक वारंटी बादल बनिया को भी गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...