फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- हुसैनगंज। डलमऊ मार्ग पर थाना क्षेत्र के सातमील चौराहे के पास बुधवार सुबह काली डस्ट लदा ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। बगल से निकल रही स्कूटी सवार एएनएम ट्रेलर के नीचे दब गई। देवदूत बन राहगीर दौड़े पुलिस भी पहुंची। चंद मिनटों में ट्रेलर के नीचे दबी महिला को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि एएनमए की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला मवई स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैं। मौजूद लोग उनकी सलामती के लिये प्रार्थना कर रहे थे। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। हाईड्रा की मदद से ट्रेलर को सड़क से हटवाकर किनारे करवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...