सिद्धार्थ, जून 9 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर-बस्ती मार्ग पर दानोकुइयां गांव के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रेलर पुलिस के कब्जे में है। बांसी थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी विजय रावत (50) पुत्र रामकुमार व अंकित रावत (27) पुत्र राम तिलक निवासी सोनबरसा थाना सोनहा जिला बस्ती सोमवार दोपहर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। अभी वे शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के दानोकुइयां गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही ट्रेलर से टक्कर लग गई। टक्कर इतनी ज...