बाराबंकी, जनवरी 22 -- बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम मरुई में सोमवार सुबह ट्रेलर चालक ने एचटी लाइन के पोल में टक्कर मार दी। इसमें दो पोल टूट गए। इसे कई गांवों की बिजली गुल हो गई। 19 जनवरी की सुबह करीब 8:30 बजे कोलवा फीडर अंतर्गत ग्राम मरुई में ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे लगे 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के सीमेंटेड दो पोल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पोल क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे क्षेत्र के लगभग 200 उपभोक्ताओं के घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस मामले को लेकर अवर अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने थाना सुबेहा में तहरीर देकर संबंधित वाहन व चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...