आजमगढ़, जनवरी 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। गंभीरपुर बाजार के समीप रविवार की रात करीब सवा आठ बजे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। घटना के समय दोनों युवक ठेकमा से आजमगढ़ की ओर बाइक से जा रहे थे। घटना इतनी भयावहता थी कि दोनों युवकों की गर्दन धड़ से अलग हो गई और सिर के हिस्से लगभग 50 मीटर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर खून बिखर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही गंभीरपुर चौकी इंचार्ज संदीप दूबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया। इसके बाद सड़क पर जाम हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। मृतक युवकों में 40 वर्षीय पूर्व प्रधान संतोष यादव पुत्र मुन्ना यादव ग्राम सिंघड़ा थाना गंभीरपुर, 32 वर्षीय...